उप राष्ट्रपति ने कहा कि पाठ्यक्रमों और शिक्षण पद्धतियों को दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि विद्यार्थियों को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार तैयार किया जा सके। उप राष्ट्रपति ने बाद में कॉलेज के नए परिसर की आधारशिला भी रखी।
तिरुचिरापल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए शिक्षण संस्थानों को पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धतियों को दुरुस्त करने की जरूरत है। नायडू ने कहा कि संस्थानों को कौशल विकास पर अवश्य ही अधिक जोर देना चाहिए और उद्योगों से संपर्क स्थापित करना चाहिए, ताकि छात्रों को उद्योग में प्रत्यक्ष रूप से काम करने का अनुभव मिल सके और वे अपने अंदर उद्यमशीलता की भावना विकसित कर सकें।
वह यहां श्रीमद अंदवन आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के 21वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उप राष्ट्रपति ने कहा कि पाठ्यक्रमों और शिक्षण पद्धतियों को दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि विद्यार्थियों को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार तैयार किया जा सके। उप राष्ट्रपति ने बाद में कॉलेज के नए परिसर की आधारशिला भी रखी।